Union Bank Vacancy 2024: यूनियन बैंक के द्वारा 1500 पदों पर अधिसूचना जारी, जाने योग्यता, सिलेबस & सिलेक्शन प्रोसेस

Union Bank Vacancy 2024: सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि यूनियन बैंक के द्वारा 1500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेसन जारी कर दिया गया है। जिसके ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर 2024 से शुरु हो गये है। इछुक व योग्य उम्मीदवार यूनियन बैंक के रेक्रुमेंट पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है।

Union Bank Vacancy 2024 का नोटिफिकेसन 23 नवम्बर 2024 को जारी किया गया था। इस लेख में Union Bank Recrument 2024 की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाईं गयी है।

Union Bank Vacancy 2024, Union Bank Bharti 2024
Union Bank Vacancy 2024

Union Bank Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationUnion Bank of India
Total Vacancies1500+
Application Form Starting Date24/10/2024
Application Form Last Date13/11/2024
Apply ModeOnline
Job LocationAll India
Form Fees850
Union Bank Vacancy 2024 Highlight

Union Bank Vacancy 2024 Apply Online Last Date

Union Bank Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स 24 अक्टूबर 2024 से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 13 नवम्बर 2024 रखी गयी है। यूनियन बैंक भर्ती के इचुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। तथा आवेदन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 13 नवम्बर 2024 रखी गयी है।

Online application start date24-October-2024
Online application last date13-November-2024
Last date for submission of application fee13-November-2024
Union Bank Vacancy 2024 Apply Online Last Date

Union Bank Vacancy 2024 form fee’s

यूनियन बैंक भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के लिए जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है। तथा अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है। तथा आवेदन शुल्क भुगतान करने की लास्ट डेट 13 नवम्बर 2024 रखी गयी है।

CategoryForm Fees
General850
OBC850
EWS850
SC170
ST170
Union Bank Vacancy 2024 form fee’s

Union Bank Vacancy 2024 Post Datils

यूनियन बैंक रेक्रुमेंट में पदों का वर्गीकरण केटेगरी वाइज अलग-अलग किया गया है:-

StateGeneralEWSOBCSCSTTotal
Westbangal4210271507100
Gujarat8120543015200
Keral4110271507100
Maharashtra220513070350
Odisha4110271507100
Tamilnadu8120541530200
Telangana8120543015200
Karnataka12230814522300
Assam220513070350
Andharpradesh8120543015200
Union Bank Vacancy 2024 Post Datils

Union Bank Vacancy 2024 Age Limit

यूनियन बैंक भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखी गयी है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गयी है। आयु सीमा में छुट न्यूनतम आयु सीमा में दी जाती है। केटेगरी वाइज छुट का वर्गीकरण आप ऑफिसियल अधिसूचना में पढ़ सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है।

Also Read:- Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2024

Union Bank Vacancy 2024 Exam Pattern

यूनियन बैंक भर्ती 2024 की एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन किया जायेगा। जिसमें सभी क्वेश्चन बहूविक्ल्पिये प्रकार के पूछे जायेगे। इस लेख में एग्जाम पैटर्न को विस्तार से दिया गया है।

SubjectsNumber of questionsNumber of marks maximum
Data Analysis &
Interpretation
35 questions60 marks
General/Economy/ Banking
Awareness
40 questions40 marks
Reasoning & Computer
Aptitude
45 questions60 marks
English Language35 questions40 marks
Union Bank Vacancy 2024 Exam Pattern

How to Apply for Union Bank Vacancy 2024

यूनियन बैंक भर्ती 2024 में आवेदन करने की सम्पूर्ण स्टेप बायीं स्टेप प्रक्रीया निचे दी गयी है, जिसको फोलो करते हुए अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है:-

  • सबसे पहले आपको यूनियन बैंक के रेक्रुमेंट पोर्टल “https://www.unionbankofindia.co.in” पर विजित करना है।
  • दुसरे चरण में आपको होम पेज पर Click Here For Apply Online के सामने क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको क्लिक हियर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करके अपना रजिस्ट्रेशन कोम्प्लेट करना है।
  • इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड से लॉग इन करके सभी मांगी गयी जानकारी दर्ज करनी है।

FAQs For Union Bank Vacancy 2024

यूनियन बैंक भर्ती 2024 की अंतिम तिथि क्या है?

Union Bank Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स 24 अक्टूबर 2024 से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 13 नवम्बर 2024 रखी गयी है।

यूनियन बैंक भर्ती 2024 में फॉर्म फीस कितनी रखी गयी है?

यूनियन बैंक भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के लिए जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है। तथा अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये रखा गया है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment

x