SSC GD Bharti 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुसखबर है की कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी ) द्वारा SSC GD Constable Bharti 2024 का Notification जारी कर दिया है तथा SSC GD constable की नोकरी का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छा अवसर हैं क्योंकि SSC GD Bharti 2024 पहले 26000 पदो पर होनी थी, लेकिन अब इन पदो की संख्या को बढ़ाकर 45000 कर दिया हैं।

Table of Contents
SSC GD Bharti 2024 Apply Online
SSC GD Constable Bharti 2024 का Notification जारी कर दिया हैं, तथा एसएससी GD 2024 के ऑनलाइन आवेदन 27 August 2024 से शुरु होगें तथा ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 5 August 2024 हैं आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हैं, आपको कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना हैं तथा आवेदन करने से पहले ऑफिसियल Notification को एक बार जरुर पढ़े, आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दे दिया जायेगा ।
SSC GD Bharti 2024 Application Fees
SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए जनरल ,अन्य पिछडा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया हैं,तथा अनुसूचित जाती(SC) व अनुसूचित जनजाति(ST),व सभी category की महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन निशुल्क हैं ।
Category | Application Fees |
General | 100 |
OBC | 100 |
Scheduled Caste(SC) | 0 |
Scheduled Tribes(ST) | 0 |
महिला उम्मीदवार | 0 |
SSC GD Bharti 2025 Syllabus
SSC Bharti 2024 के लिए कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी ) ने सिलेबस जारी कर दिया हैं एसएससी जीडी 2025 में ,जनरल साइंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, जनरल मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी शामिल हैं।एसएससी जीडी के पेपर में कुल 80 question पूछे जाते हैं जिसमे हर सब्जेक्ट से 20 question आते हैं जिनको करने के लिए आपको एक hour का समय दिया जाता हैं ।
Mathematics(arithmetic):- Number System, Ratio and Porportion, percentange, profit and Loss, Discount, Time and Distance, Mensuration, Interest.
GK:– India and its neighboring countries, Indian History, Indian Geography, Indian Culture, Sports, General Polity, Economic, Scientific Research, Current Affiars, Important Days
General Intelligence and Reasoinng:- Analogies, Similarities, and Difference, Space visualization, Spatial orientation, Visual memory, discrimination, Observation, Relationship concepts, Arithmetic reasoning and figural classification, Arithmetic number system, Non-verbal series, Coding and decoding
English:- Error spotting, Fill in the Blanks, Cloze test, Synonyms, Antonyms, One word, Spelling, Reading comprehension, Tense, Adverb, Adjective, Subject verb agreement, Conditional sentance, Question tag, Noun, Pronoun, Preposition
Hindi:- उपसर्ग, प्रत्यय, प्रयावाची शब्द, संधि, समास, विलोम शब्द, समानार्थी शब्द, मुहावरे, लोकोक्ति, शब्द युग्म, संज्ञा, सर्वनाम, विषेसन, क्रिया, अनेकार्थक शब्द, वाक्य शुधि, व्याकांश के लिए एक शब्द.
SSC GD Bharti 2024 Exam Pattern
SSC GD 2024 Exam कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (CBT ) होगी, तथा परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी ) करवाता हैं एग्जाम में सफल स्टूडेंट्स का फिर शारीरिक दक्षता परीक्षण(PET) होगा । SSC GD Bharti 2024 का आयोजन जनुअरी या फेब्रुअरी महीने में होगा, अभी एग्जाम की Official date तो जारी नही हुयी हैं लेकिन एग्जाम का आयोजन जनुअरी लास्ट या फेब्रुअरी शुरु में होगा।
SSC GD Constable Salary
SSC GD Bharti 2024 में selected स्टूडेंट्स को 23,000 रूपये से लेकर 69,000 तक मासिक सेलेरी मिलती हैं तथा सरकारी योजनाओ में भी लाभ मिलता है इसके अलावा, उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं ।
SSC GD Constable Recruitment
SSC GD Constable Recruitment 2024 का Notification जारी हो चूका है जिसके ऑनलाइन आवेदन अगस्त में शुरु होगे तथा एग्जाम का आयोजन जनुअरी या फेब्रुअरी महीने में होगा तथा SSC GD 2024 पहले 26000 पोस्टों पर होनी थी लेकिन अब इनको बढ़ा कर 46617 कर दिया है इस बार SSC GD की बड़े लेवल पर भर्ती होने से हजारों बेरोजगार युवाओं को गवर्नमेंट जॉब्स में जाने का सुनहरा मोका मिला है ।
SSC(Staff Selection Commission):- ssc.nic.in
SSC GD Bharti 2024 Docement
SSC GD Vacancy 2024 में आवेदन पत्र भरने के लिए आपको आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ की फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, इन सभी में से आप किसी से भी अपना फॉर्म फिल करवा सकते हो। तथा SSC GD Constable 2024 में शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास रखी गई हैं आप 10 वी या 12 वी पास हो तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
SSC GD Bharti 2024 Total Post ?
SSC GD Bharti 2024 पहले 26000 पदो पर होनी थी, लेकिन अब इन पदो की संख्या को बढ़ाकर 45000 कर दिया हैं।
SSC GD Bharti Age Limit ?
SSC GD BHarti 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चहिये तथा आयु की गणना आवेदन की तारिक के आधार पर की जाएगी ।
SSC GD Bharti 2024 Exam Date ?
SSC GD 2024 ka आयोजन जनुअरी 2025 में किया जायेगा तथा आवेदन कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी ) करवाएगा।

मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।