Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

RPSC School Lecturer Vacancy 2024: आरपीएससी स्कूल व्याख्याता के 2202 पदों पर आवेदन 5 नवम्बर से शुरु

RPSC School Lecturer Vacancy 2024: राजस्थान में आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुस खबर है, क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा RPSC School Lecturer Vacancy 2024 का नोटिफिकेसन जारी कर दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा अधिसूचना 25 अक्टूबर 2024 को जारी कर दी गयी थी। अधिसूचना शिक्षा विभाग में रिक्त स्कूल व्याख्याता के 2202 पदों को पूर्ण करने के लिए जारी की गयी है।

RPSC School Lecturer New Vacancy 2024 के इछुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 04 दिसम्बर 2024 से अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। RPSC School Lecturer Bharti 2024 की सम्पूर्ण जानकारी एस आर्टिकल में दी गयी है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

RPSC School Lecturer Vacancy 2024, RPSC School Lecturer Bharti 2024, RPSC School Lecture Recruitment 2024
RPSC School Lecturer Vacancy 2024

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Overview

Recruitment Organization Rajasthan Public service commission, Ajmer
Notification released date25 October 2024
Application form start date05 November 2024
Application form Last Date04 December 2024
Job LocationAll Rajasthan
Salary40,000-50,000
Exam DateComing Soon
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
CategoryJob Vacancy
RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Overview

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Apply Online

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024 के इछुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 05 नवम्बर 2024 से अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है। आवेदन करने की सम्पूर्ण स्टेप बाईं स्टेप प्रक्रिया इस आर्टिकल में निचे दी गयी है आप उसको फोल्लो करते हुए अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है।

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Last Date

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर रेक्रुमेंट 2024 में आवेदन करने की लास्ट तिथि 04 दिसम्बर 2024 रखी गयी है। आप लास्ट तिथि का इंतजार ना करते हुए अपना आवेदन फॉर्म जमा दे। आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क केटेगरी वाइज अलग-अलग रखा गया है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तथा अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से करना है।

Also Read:- HTET Notification 2024 PDF download

Also Read:- Rajasthan CET 12th Level Result 2024

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Subject Wise Post

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा कुल 2202 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस आर्टिकल में Subject Wise Post Deatils दी गयी है, आप अपने सब्जेक्ट की पोस्टों को देख कर ही आवेदन फॉर्म भरे।

SubjectsTotal Posts
अंग्रेज़ी 325
संस्कृत 64
इतिहास90
उर्दू26
गृह विज्ञान16
समाज शास्त्र16
गणित 153
व्यापार340
कुश्ती (कोच)01
हॉकी( कोच)01
फुटबॉल( कोच)03
खो-खो( कोच)01
चित्रकला35
संगीत06
रसायन विज्ञान 36
भौतिक विज्ञान147
पारिस्थितिकी.35
पंजाबी11
राजस्थानी07
RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Subject Wise Post

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Age Limit

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गयी है। जबकि आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गईं है। अधिकतम आयु सीमा में छुट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। आप आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल अधिसूचना को जरुर पढ़ ले।

RPSC School Lecturer Eligibility

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर रेक्रुमेंट 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्षआधार तक रखी गी है। तथा उम्मीदवार को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री व शिक्षा में मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना आवसक है। शैक्षणिक योग्यता सभी विषय के लिए अलग- अलग रखी गयी है।

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Document

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आवसक दस्तावेज़ की सूचि निचे दी गयी है:-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • कक्षा 10 वी की अंकतालिका
  • कक्षा 12 वी की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • बीएड की अंकतालिका
  • फोटो(अधिकतम 06 महीने पुराणी)
  • सिग्नेचर आदि

How to Apply for RPSC School Lecturer Vacancy 2024

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 में आवेदन करने की सम्पूर्ण स्टेप बाईं स्टेप प्रक्रिया दी गयी है:-

ऑफिसियल वेबसाइट:- https://rpsc.rajasthan.gov.in/

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग के रेक्रुमेंट पोर्टल https://recruitment.rajasthan.gov.in/recruitmentlogin पर विजित करना है।
  2. दुसरे चरण में आपको होम पेज पर RPSC Online के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको राजस्थान  SSO पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके अपने आई डी व पासवर्ड से लॉग इन करना है।
  4. लॉग इन करने के बाद आपको रेक्रुमेंट पोर्टल में RPSC School Lecturer Vacancy 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आप से मांगी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
  6. अगले स्टेप में आपको अपनी फोटो व सिग्नेचर को उपलोड करना है।(फोटो अधिकतम 06 महीने पुराणी)
  7. फोटो व सिग्नेचर को उपलोड करने के बाद आपको अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  8. लास्ट चरण में आपको अपने फॉर्म को रिचेअक करना है व “Submit Now” पर क्लिक करना है।
  9. सबसे लास्ट चरण में आपको अपने फॉर्म का भविष्य में जरूरत के लिए एक प्रिंट जरुर निकाल ले।

FAQs’ for RPSC School Lecturer Vacancy 2024

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर रेक्रुमेंट 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर रेक्रुमेंट 2024 में आवेदन करने की लास्ट तिथि 04 दिसम्बर 2024 रखी गयी है। आप लास्ट तिथि का इंतजार ना करते हुए अपना आवेदन फॉर्म जमा दे।

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

“https://rpsc.rajasthan.gov.in/” यह आरपीएससी स्कूल लेक्चरर की आधिकारिक वेबसाइट है, इस पर भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment

x