REET Pre Question 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 और 27 फरवरी 2025 को तीन पारियों में ऑफलाइन माध्यम से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग, अजमेर द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अब आज आयोजित परीक्षा के प्रश्नों को जानने के इच्छुक हैं। इस लेख में आज संपन्न हुई परीक्षा के स्मृति आधारित प्रश्न उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा के स्तर और पूछे गए प्रश्नों का आकलन कर सकें। यदि आप आगामी पारियों के स्मृति आधारित प्रश्न जानना चाहते हैं, तो हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें, जहां हम निरंतर अपडेट प्रदान करेंगे।
1. ऊर्जा क्रम, कैलोरी मान- LPG , PETROL , H2
2. एलकीन , like C4H8
3. Vit.C स्कर्वी
4. भूकम्प मापन यन्त्र
5. ध्वनि – डेसिबल
6. Wavelength, velocity, energy में रिलेशन
7. अजैव निम्नीकरण उदाहरण
8.Al2O3 सूत्र
9. vit D की कमी से रोग
10. तारत्व की निर्भरता
11.सरसो का रोग
12 3N ,5N force @ डिफरेंट angle
13. नेटल का डंक में अम्ल
14. दाब area और बल में संबंध

मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।