Rajasthan REET News: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए खुश खबर है, क्योंकि इस बार शिक्षा विभाग के द्वारा रीट पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार रीट पात्रता परीक्षा में डीएलएड प्रथम वर्ष व बीएड प्रथम वर्ष के स्टूडेंट शामिल हो सकेंगे। इतने वर्ष रीट पात्रता परीक्षा में वही शामिल होते थे जिन्होंने या तो डीएलएड या बीएड अंतिम वर्ष में हो या डीएलएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो वहीं उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होते थे। यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जब भी उम्मीदवार डीएलएड व बीएड परीक्षा पास करके निकले तो उसकी उसकी रीट पात्रता परीक्षा का इंतजार ना करना पड़े।
इसके बदलाव से डीएलएड प्रथम वर्ष व बीएड प्रथम वर्ष के लगभग डेढ़ लाख उम्मीदवार को फायदा होगा। डीएलएड प्रथम वर्ष व बीएड प्रथम वर्ष के उम्मीदवार भी रीट पात्रता परीक्षा में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। रीट पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी, क्योंकि सरकार द्वारा रीट पात्रता परीक्षा की संपूर्ण तैयारी कर ली गई अब जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसलिए उम्मीदवार अपनी तैयारी को जारी रखें।
Rajasthan REET News Today
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की अधिसूचना जनवरी 2025 माह में कभी भी जारी की जा सकती है। जिसकी संपूर्ण तैयारी बोर्ड द्वारा कर ली गई है। तथा रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में प्रस्तावित है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार रीट पात्रता परीक्षा में बदलाव करने जा रहे हैं इस बार बदलाव से डीएलएड प्रथम वर्ष व बीएड प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को फायदा होगा। डीएलएड प्रथम वर्ष व बीएड प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को डीएलएड व बीएड स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करने के बाद रीट पात्रता परीक्षा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि रीट पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन है।
Also Read:- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025
REET Ka Exam Kon De Sakta Hai
रीट का एग्जाम कौन दे सकता है तो आपको बता दें की रीट पात्रता परीक्षा को डीएलएड प्रथम वर्ष, डीएलएड द्वितीय वर्ष, डीएलएड पास व बीएड प्रथम वर्ष, बीएड द्वितीय वर्ष, वह बीएड पास स्टूडेंट रीट पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आप अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।
रीट में कितने पेपर होते हैं?
रीट परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर प्रथम व पेपर द्वितीय पेपर प्रथम कक्षा 1 से 5 वी तक के शिक्षक बनने के लिए जबकि पेपर द्वितीय कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के शिक्षक बनने के लिए देना होता है। पेपर प्रथम व पेपर द्वितीय सम्मान अंक (150) के होते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन नाउ |
टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन नाउ |
मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।