Rajasthan CET Graduate Level 2024 का notification जारी कर दिया हैं,जिसके ऑनलाइन आवेदन 09 August 2024 से 07 September 2024 तक भरे जायेगे, तथा आवेदन का माध्मय ऑनलाइन हैं राजस्थान में अगर कोई स्टूडेंट सरकारी एग्जाम की तयारी करना चाहता हैं तो उसे Rajasthan CET Exam 2024 को क्लियर करना होगा तभी आगे आने वाली New Upcoming Vacancy 2025 में अप्लाई कर सकते हैं।
Rajasthan CET Graduate Level के पैटर्न में बार बदलाव किया हैं इस बार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने CET Bharti 2024 में नेगेटिव मार्किंग ऐड किया हैं पिछली बार CET Bharti 2023 में नेगेटिव मार्किंग नही थी। CET Exam का स्कोर कार्ड रिजल्ट की date से एक वर्ष तक वैध होता हैं।

Table of Contents
Rajasthan CET Graduate Level 2024 Notification
CET Graduate Level 2024 का notification जारी कर दिया हैं जिसके ऑनलाइन आवेदन 09 August 2024 से 07 September 2024 तक भरे जायेगे, तथा जो भी स्टूडेंट्स Rajasthan CET Graduate level 2024 की तैयारी कर रहे हैं या कॉलेज हो गई हैं, वे सभी स्टूडेंट्स CET 2024 की लास्ट डेट को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं।
इस बार CET पात्रता परीक्षा का आयोजन लगभग 35,000 भर्तियो के लिए किया जा रहा हैं जिसमे Graduate pass कोई भी महिला या पुरष उम्मीदवार फॉर्म जमा कर वा सकते हैं तथा इसके ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गये हैं।
RAJASTHAN CET Graduate Level 2024 Apply Online
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा CET Graduate Level 2024 के आवेदन भरे जा रहे हैं जिसमे आपको OTR KYC करना होगा, OTR KYC करते समय आपको हैंड रिटेन फॉर्मेट में भर के उपलोड करना होता हैं जो फॉर्मेट आपको हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में भर के उपलोड करना हैं, तथा आपको अपनी लाइव फोटो भी उपलोड करनी हैं फोटो उपलोड करते समय आपके पीछे का बेक ग्राउंड वाइट होना चहिये।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर(RSMSSB) द्वारा आयोजित की जाने समान पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:–
cetegory | Application Fees |
genral cetegory | 600 |
OBC | 600 |
SC | 400 |
ST | 400 |
RAJASTHAN CET Graduate Level 2024 Exam Pattern
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वाराआयोजित की जाने वाली Rajasthan CET Exam 2024 का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैं की इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के question पुछे जायेगे, जिनमे हर सवाल 2 अक का होगा तथा परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी तथा हर सही जवाब पर आपको 2 अक दिए जायेगे, तथा गलत उतर देने पर इस बार नेगेटिव मार्किंग भी होगी जो 1/3 हैं ।
अगर कोई स्टूडेंट्स 10% से अधिक question को खाली छोड़ता हैं तो उसे अयोग्ह घोषित कर दिया जायेगा, आप कोई क्वेश्चन्स खाली छोड़ना चाहते हो तो आपको पाचवा विकल्प का चयन करना होगा ।
Also Read — Rajasthan CET 12th level 2024
Rajasthan CET Graduate Level 2024 Syllabus
CET Graduate level 2024 में निमंलिखित विषयों को शामिल किया गया हैं
जनरल नोलेज – राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की कला संस्कृति, राज्य की साहित्य विरासत और परंपरा, राजस्थान की पोलिटी, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान की राजनीतिक व्यवस्था, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत का भूगोल, देश की राजनीतिक व्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था,
Genral Computer – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
-जनरल मैथ्स, जनरल साइंस, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, दैनिक समसामयिक घटनाएँ राजस्थान व इंडिया ।
Rajasthan CET Graduate Level 2024 Exam Date
Rajasthan CET Graduate Level 2024 की एग्जाम का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन दिनाक 21 से 24 सितम्बर 2024 तक सभी जिला मुखालय पर आयोजित की जाएगी तथा बोर्ड द्वारा इसकी ऑफिसियल अधिसूचना जारी कर दी हैं ।
How To Apply Online
सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं जिसका लिंक आपको निचे दे दिया जायेगा वहा जाकर आपको Rajasthan CET Graduate level 2024 पर क्लिक करना हैं तथा बाद में आपको अपनी एजुकेशन डिटेल्स डालनी हैं तथा फिर अपने फोटो व साईन उपलोड करने हैं तथा लास्ट में आपको आवेदन शुल्क जमा करना हैं जो आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जमा करा सकता हो ।
Official Website- rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan CET Graduate Level 2024 की एग्जाम डेट ?
CET ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 21 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तकआयोजित की जाएगी
Rajasthan CET Graduate 2024 application form Date ?
ऑनलाइन आवेदन 09 August 2024 से 07 September 2024 तक भरे जायेगे

मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।