Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus PDF Download Link

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus को जारी कर दिया गया है। Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 का आयोजन पशुपालन विभाग में रिक्त पशु परिचारक के कुल 5934 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी लगने का यह एक सुनहरा अवसर है। Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus को निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान Pashu Paricharak Exam Date 2024 को जारी कर दिया गया है। Rajasthan Pashu Paricharak Exam 2024 का आयोजन 01 दिसम्बर 2024 से 04 दिसम्बर तक की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पशु परिचारक भर्ती की तौयारी आप Pashu Parichar New Syllabus 2024 को समझ कर हि करे। पशु परिचारक भर्ती के एडमिट कार्ड एग्जाम से सात दिन पहले जारी कर दिए जायेगे।

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus को यहाँ विस्तार दे दिया गया है। आप पशु परिचारक भर्ती के सिलेबस की पीडीऍफ़ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आपको इस आर्टिकल में Pashu Paricharak Admit Card, Pashu Paricharak Exam Date, Pashu Paricharak Exam Pattern, Pashu Paricharak Syllabus से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्द करवाई गई है।

Pashu Paricharak Syllabus, Animal Attendant Syllabus, Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus
Pashu Paricharak Syllabus

पशु परिचारक भर्ती 2024 में 17 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन फॉर्म जमा कराएं थे। पशु परिचारक भर्ती में एक सिट के लिए लगभग 300 स्टूडेंट्स दावेदार है। यह राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती होने वाली है।

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board- Jaipur
Name of PostAnimal Attendant
Total Post5934 Post
Admit Card Date24
Exam Date01 Dec. 2024 – 04 Dec. 2024
Result DateComming Soon
Job LocationAll Rajasthan
Syllabus PDF Linkeducation Samachar
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/
Category10th pass jobs

Rajasthan Pashu Paricharak Admit Card 2024

Pashu Paricharak Bharti 2024 के एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी किये जायेगे। तथा एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले जारी किये जाते है, जबकि एग्जाम सिटी को एग्जाम से सात दिन पहले जारी कर दिया जाता हैं।बताया जा रहा है की Pashu Paricharak Admit Card 2024 को लगभग 25 नवम्बर तक जारी कर दिए जायेगे। ऐसे में आप राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजित करते रहे।

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024

Pashu Paricharak Bharti 2024 के एग्जाम का आयोजन 01 दिसम्बर 2024 से 04 दिसम्बर 2024 तक राजस्थान के सभी जिला मुखालय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक दिन में दो पारियों में आयोजित की जाएगी। आप पशु परिचारक भर्ती की तौयारी को अच्छी बनाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को ज्यादा से ज्यादा हल करने चहिये।

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern व Pashu Paricharak Syllabus को राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है। राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम में कुल 150 प्रसन पुछे जायेगे। सभी क्वेश्चन बहुविकल्पीय व वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछें जाते है। तथा पेपर अधिकतम 150 अंक का होगा व प्रतेक क्वेश्चन 01 अंक का होगा। राजस्थान पशु परिचारक में नेगेटिव मार्किंग 0.25 है।

  • इसमें सभी क्वेश्चन बहुविकल्पीय पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते हैं।
  • पेपर अधिकतम 150 अंक का होता है तथा प्रत्येक क्वेश्चन अधिकतम एक नंबर का होता है।
  • पेपर को हल करने के लिए अधिकतम 3 घंटे का समय दिया जाता है।
  • पेपर में मिनिमम 40% अंक लाना जरूरी है।
  • पशु परिचारक भर्ती में नेगेटिव मार्किंग 0.25अंक रखी गई है आपका प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटा जाएगा।
  • कर्मचारी चयन बोर्ड के नए नियम के अनुसार आपको पांचवा विकल्प देखने को मिलेगा यदि आप किसी क्वेश्चन का उत्तर नहीं देना चाहते तो आपको पांचवा विकल्प E को फ्लिप करना होगा।
  • अगर आप 10% से अधिक क्वेश्चन को खाली छोड़ते हो तो आपके एग्जाम में अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • पशु परिचय एग्जाम में आपको सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, राजस्थान की संस्कृति, पशुपालन से संबंधित सामान्य ज्ञान आदि क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

Pashu Paricharak Syllabus & Animal Attendant Syllabus

Pashu Paricharak Syllabus & Animal Attendant Syllabus को कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है। आपको यहाँ पर टॉपिक वाइज सम्पूर्ण सिलेबस दिया गया है। आप Pashu Paricharak Syllabus को ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus PDF Download Link:- Syllabus PDF

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Notification:- Education Samachaar

राजस्थान का भूगोल

  • राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार
  • राजस्थान के भौतिक प्रदेश
  • राजस्थान की प्राकृतिक वनस्पति एवं वन संरक्षण
  • राजस्थान की जलवायु
  • राजस्थान में जल संरक्षण
  • राजस्थान की नदियां एवं झीलें
  • राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • जनगणना:- जनसंख्या वृद्धि जनसंख्या घनत्व जनसंख्या लिंगानुपात साक्षरता आदि
  • राजस्थान में परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • धातु व अधातु एवं उनके प्रमुख यौगिक
  • अपशिष्ट प्रबंधन
  • मानव शरीर- संरचना अंग, अंग तंत्र
  • मानव के प्रमुख रोग, कारक एवं निदान के उपाय
  • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम
  • अनुवांशिक से संबंधित सामान्य शब्दावली

वर्तमान घटनाएं

  • खेल, सामाजिक, भौगोलिक, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिक संबंधी मुद्दों का ज्ञान
  • तकनीकी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों का ज्ञान
  • राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मुद्दों का ज्ञान
  • राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रम उनकी तिथि
  • राजस्थान एवं देश के प्रमुख व्यक्तित्व

जनरल गणित

  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवर्ती ब्याज
  • औसत
  • महत्तम समापवर्तक
  • लघुत्तम समापवर्तक

पशुपालन संबंधी

  • पशुओं में पाचन श्वसन जनन
  • पशुओं के प्रमुख रोग विशेषताएं एवं आवास संरक्षण के उपाय
  • वन्य प्राणी उनका जीवन तथा वन्य जीव संसाधन इत्यादि
  • आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादी
  • पशु उत्पादकों का पोषण, पशु-कृषि, कुक्कुट पालन इत्यादि

राजस्थान की कला  और संस्कृति 

  •  राजस्थान के दुर्ग, गढ़, किले, महल  
  • राजस्थान की छतरियाँ 
  • राजस्थान के स्तम्भ व मीनारे 
  • राजस्थान के मंदिर, लोकदेवता, लोकदेवी 
  • राजस्थान के हवेलियाँ, प्रमुक दरगाह, मस्जिद, मकबरा 
  • राजस्थान के तालाब, झीले, बावड़ियाँ 
  • राजस्थान के वस्त्र व आभूषण 
  • राजस्थान की जनजातियाँ
  • राजस्थान की चित्रकला व
  • राजस्थान के लोकगीत, लोकनृत्य व लोकनाट्य 
  • राजस्थान की हस्तकला एवम् चित्र
  • राजस्थान के वाध यंत्र 
  • राजस्थान की प्रथाए एवम् रीती रिवाज 
  • राजस्थान के प्रमुक मेले
  • राजस्थान के प्रमुक त्योहार 
  • राजस्थान के खान पान व राजस्थानी शब्दावली 
  • राजस्थान के संत, संप्रदाय व धर्म 
  • राजस्थान भाषा एवम् साहित्य  

राजस्थान का इतिहास 

  • राजस्थान के प्रमुक शिलालेख एवम् सिके 
  • राजस्थान की सभ्यता 
  • राजपूतों की उत्पति 
  • गुर्जर प्रतिहार वंस 
  • मेवाड़, मारवाड़, जयपुर का इतिहास 
  • चोहान  वंस 
  • भरतपुर व धोलपुर  का जाट वंस का इतिहास 
  • 1857 की क्रांति व सहायक संधियाँ
  • जनजाति आन्दोलन 
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन व प्रजामंडल 
  • राजस्थान का एकीकरण 
  • राजस्थान के प्रमुख इतिहासकार व क्रांतिकारी 
  • राजस्थान की इतिहास प्रसिध महिलाये

FAQ For Pashu Paricharak Syllabus & Animal Attendant Syllabus

Pashu Paricharak Bharti 2024 Exam Date?

Pashu Paricharak Bharti 2024 के एग्जाम का आयोजन 01 दिसम्बर 2024 से 04 दिसम्बर 2024 तक राजस्थान के सभी जिला मुखालय पर आयोजित की जाएगी।

Pashu Paricharak Syllabus & Animal Attendant Syllabus?

पशु परिचय एग्जाम में आपको सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, राजस्थान की संस्कृति, पशुपालन से संबंधित सामान्य ज्ञान आदि क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment

x