Pashu Parichar Exam Dress Code 2024: राजस्थान पशु परिचय परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर 2024 से लेकर 3 दिसंबर 2024 तक राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। पशु परिचय में लगभग 15 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। पशु परिचर परीक्षा का आयोजन 1 दिन में दो पारियों में किया जाएगा, तथा कुल छह पारियों में संपन्न की जाएगी। पहली पारी सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक एवं दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक संपन्न की जाएगी। पशु परिचय परीक्षा का नया ड्रेस कोड राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इस अधिसूचना में ड्रेस कोड की विस्तार से जानकारी दी गई है। आप एग्जाम देने जाने से पहले इस अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ें।
Pashu Parichar Exam Dress Code 2024 Highlight
Recruitment Organization | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur |
Admit Card Release date | 22 November 2024 |
Exam Date | 01 December 2024 Se 03 December 2024 |
Post Name | Pashu Parichar Exam Dress Code 2024 |
Telegram Channel | Join |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in |
Pashu Parichar Exam Dress Code For Male
पुरुष अभ्यर्थियों को मफलर, टाई, जैकेट, ब्लेजर, जरकिन, सोल आदि में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सरल बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो आदि में ही प्रवेश दिया जाएगा। तथा शर्ट में किसी भी तरह का बैज नहीं लगा हो तथा ऐसा शर्ट नहीं पहनकर आए जिसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री को छिपाया जा सके वरना आपको प्रवेस नहीं दिया जाएगा। तथा स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, सैंडल, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, स्कार्फ, स्टॉल, मफलर, पहनकर नहीं जाए वरना आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
नोट:- सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक को पहन कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा, एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थियों द्वारा उपरोक्त प्रति में कोई गलत उपकरण ले जाया पाया गया तो परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Pashu Parichar Exam Dress Code For Female
महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट या साड़ी आदि आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, सरल बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो, हवाई चप्पल स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। तथा महिलाओं को कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या अन्य प्रकार की चूड़ियां कान की बाली अंगूठी आदि में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। महिलाओं से निवेदन है कि अपने सोने के जेवरात को घर पर ही निकाल कर परीक्षा देने जाएं।
Also Read:- Pashu Parichar Admit Card 2024
Pashu Parichar Exam Rule 2024
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना मूल प्रवेश पत्र, एक फोटो युक्त पहचान पत्र तथा अपनी दो फोटो साथ लेकर जाना है।
- अभ्यर्थियों को एक नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बॉल पेन साथ लेकर जाना होगा।
- पहली पारी का समय सुबह 9:00 से लेकर दोपहर 12:00 तक तथा दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 तक का है, इसलिए सभी अभ्यर्थी अपनी पारी के अनुसार तय समय सीमा के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।