Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024: जाने राजस्थान पशु परिचर का एडमिट कार्ड कब जारी होगा

Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024: राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) के द्वारा राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया था। नोटीफिकेसन 12 जनुअरी 2024 को जारी किया गया था। जिसके ऑनलाइन आवेदन 19 जनुअरी 2024 से शुरु होकर 17 फेब्रुअरी 2024 तक भरे गये थे। आपको बता दे की Pashu Parichar Bharti 2024 Online आवेदन प्रक्रिया में 17 लाख से अधिक उम्मीदवारो ने भाग लिया था।

राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) के द्वारा Rajasthan Pashu Parichar Exam Date 2024 को जारी कर दिया है। Pashu Parichar Bharti 2024 की एग्जाम का आयोजन 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की जाएगी। तथा इसका आयोजन राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा किया जा रहा है।

Pashu Parichar भर्ती का 5934 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। Rajasthan Pashu Parichar Admit Card एग्जाम से 7 दिन पहले जारी कर दिए जायेगे। आपको अपना Admit Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में निचे गया, आप उससे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपको इस आर्टिकल में Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 के Admit Card, Exam Date, Syllabus से सम्बन्धित जानकारी दी गई है।

Pashu Parichar Admit Card
Pashu Parichar Admit Card

Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024 Highlight

Post NamePashu Parichar
Total Post5934
Job LocationRajasthan
Pashu Parichar Exam ModeOfline
Pashu Parichar Application Form Start Date 19 जनुअरी 2024 से शुरु होकर 17 फेब्रुअरी 2024 तक
Pashu Parichar monthly salaryPay Level-1(18000 se 56000)
Education Qualification10th Pass
Recruitment Organizationrsmssb.rajasthan.gov.in
Pashu Parichar Exam Date1 Dec.से 4 Dec 2024 तक
Official WebsiteComming Soon
Application Fees450
Category10th Pass Jobs

Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024 Download

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे है। तो उनको बता दे की एडमिट कार्ड एग्जाम से 7 दिन पहले जारी किया जाता है पशु परिचर की एग्जाम 1 दिसम्बर 2024 से शुरु होने जा रही है। राजस्थान Pashu Parichar Admit Card 24 november को जारी कर दिए जायेगे। आप RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

पशु परिचर भर्ती का एडमिट कार्ड आप अपनी SSO ID और Password से डाउनलोड कर सकते है। Pashu Parichar Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी पास रखी गई है। इसमे 10वी पास पुरष व महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे । आपको बता दे की इस भर्ती में 17 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन भरे गये थे।

Pashu Parichar Official Website- rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus And Exam Pattern

Rajasthan Pashu Parichar के एग्जाम पैटर्न के बात करे तो आपको कुल 150 वस्तुनिस्ट Question पुछे जायेगे। तथा आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जायेगा जिसमे आपको सभी question हल करने होते है। पशु परिचर एग्जाम पेपर में दो भाग होगे,भाग अ में आपको राजस्थान का सामान्य ज्ञान, जनरल साइंस, जनरल मैथ्स पूछी जाएगी ।

Rajasthan Pashu Parichar 2024 में शामिल हो रहे उम्मीदवारो की पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। जिसमे 150 क्वेश्चन पुछे जायेगे तथा पेपर में दो भाग होगे प्रतेक भाग में 40% marks लाने अनिवार्य है। तथा प्रतेक क्वेश्चन 1 नंबर का होगा । पशु परिचर भर्ती 2024 में नेगेटिव मार्किंग 0.25 होगी । प्रतेक गलत Question पर आपकी 0.25 अंक काटा जायेगा।

Rajasthan Pashu Parichar Exam 2024

Rajasthan Pashu Parichaar की एग्जाम का आयोजन 1 से 4 दिसम्बर 2024 तक एक दिन में दो पारियों में आयोजित की जाएगी। जिसका आयोजन राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा आयोजन करवाए जायेगे । Rajasthan Pashu Parichar एग्जाम के एडमिट कार्ड 23 November 2024 को जारी कर दिया जायेगा।

राजस्थान पशु परिचर की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को बता दे की एग्जाम तय समय पर हि होगी इसलिए अपनी तैयारी को जारी रखे।

How To Download Pashu Parichar Admit Card 2024

  • सबसे पहले आपको निचे दिए लिंक से Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 की Official Website-rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • Second Step में आपको होम पेज पर Admit Card के  के विकल्प पर क्लिक करना है।
Pashu Parichar Admit Card 2024
Pashu Parichar Admit Card 2024
  • इसके बाद एक फिर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सभी एग्जाम के एडमिट कार्ड दिखाई देगे आपको “Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024” के सामने लिखा “Get Admit Card” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जेसे हि आप क्लिक करोगे तो एक फिर नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपने एप्लीकेशन नंबर व जन्म तिथि को डालकर “Get Admit Card” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Rajasthan Animal Attendant Admit Card Download करने उसका एक प्रिन्ट आउट निकालकर अपने पास रख लें जो एग्जाम देने जाते वक्त साथ ले जाना है।

Aslo Read-Delhi Police Constable New Vacancy 2025

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment