Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

National Seeds Corporation Bharti 2024 Notification Released for 188 Vacancie, Check Eligibility, Syllabus & Selection process

National Seeds Corporation Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन के द्वारा भर्ती का नोटीफीकेसन जारी कर दिया गया है। National Seeds Corporation Bharti 2024 का नोतिफीकेसन रिक्त 188 को पूर्ण करने के लिए जारी किया गया है। जिसमें 50 साल तक के उम्मीदवार शामिल हो सकते है।

National seed corporation recruitment 2024 में चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख 40 हजार तक सैलरी दी जाएगी। National Seeds Corporation Vacancy 2024 के इछुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट “indiaseeds.com” पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। इस लेख में नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन रेक्रुमेंट 2024 की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाईं गयी है।

National Seeds Corporation Bharti 2024, National Seeds Corporation Vacancy 2024, National Seeds Corporation Recruitment 2024
National Seeds Corporation Bharti 2024

National seeds corporation bharti 2024 apply online

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन रेक्रुमेंट 2024 का नोटीफीकेसन जारी कर दिया गया है। इसके ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2024 से सुरु हो गये है। जिसके ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 30 नवम्बर 2024 रखी गयी है। इछुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है।

National seeds corporation bharti 2024 official website

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट “www.indiaseeds.com” है इस पर विजित करके आप भर्ती से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी पा सकते है।

National seeds corporation bharti 2024 Education Qualification pdf

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12वी / डिप्लोमा /आईटीआई/बीकॉम/बिई/बीएससी(एग्रीकल्चर)/बीटेक/पीजी डिग्री/डिप्लोमा/पर्सनल मेंनेजमेंट/एलएलबी/एमएससी आदि की डिग्री होनी आवश्क है। तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत की संस्क्रति का ज्ञान होना आवश्यक है।

Also Read – Union Bank Vacancy 2024

National seed corporation recruitment 2024 Age Limit

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिएआयु सीमा पोस्ट वाइज अलग-अलग रखी गयी है। तथा आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छुट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

PostMinimum Age LimitMaximum Age Limit
Assistant Manager1830
Management Trainee, Senior Trainee1827
Deputy General Manager1850
National seed corporation recruitment 2024 Age Limit

National seed corporation Salary

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को 24,600 से लेकर 1,40,000 तक मासिक वेतन के रूप में दिया जाता है। तथा पोस्ट वाइज अलग अलग डीए, एचआरए अलाउंस भी दिया जाता है।

National seed corporation recruitment 2024 Form Fees

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 में में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।

National seeds corporation bharti 2024 Selection process

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन रेक्रुमेंट 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेसन व पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से अंतिम सिलेक्शन किया जायेगा।

  1. Computer Based Test
  2. Document Verification
  3. Personal interview

National seeds corporation bharti 2024 Exam Date

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन रेक्रुमेंट 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की एग्जाम का दिसम्बर 2024 में किया जाना संभव है बताया जा रहा है की एग्जाम का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा।

How to Apply Online for National seed corporation recruitment 2024

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन रेक्रुमेंट 2024 में आवेदन करने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रीया स्टेप बायीं स्टेप दी गयी है:-

  • सबसे पहले आपको नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन रेक्रुमेंट पोर्टल www.indiaseeds.com पर विजित करना है।
  • दुसरे चरण में होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करना है।
  • तीसरे चरण में एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको मांगी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करना है, और भविष्य में जरूरत के लिए एक प्रिंट निकाल लेना है।

FAQs’ for National seed corporation Bharti 2024

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट क्या है?

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन रेक्रुमेंट 2024 का नोटीफीकेसन जारी कर दिया गया है। इसके ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2024 से सुरु हो गये है। जिसके ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 30 नवम्बर 2024 रखी गयी है।

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है?

नेशनल सीड्स कोर्पोरेशन भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12वी / डिप्लोमा /आईटीआई/बीकॉम/बिई/बीएससी(एग्रीकल्चर)/बीटेक/पीजी डिग्री/डिप्लोमा/पर्सनल मेंनेजमेंट/एलएलबी/एमएससी आदि की डिग्री होनी आवश्क है। तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत की संस्क्रति का ज्ञान होना आवश्यक है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment