Districts of Rajasthan: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के अध्यक्षता में शनिवार 28 दिसंबर 2024 को आयोजित मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक में श्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने पिछली सरकार के समय गठित जिलों और संभागों का पुण्य निर्धारण किया है जिसके बाद अब प्रदेश में कुल सात संभाग और 41 जिले होंगे
पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष में प्रदेश में 17 नए जिले एवं तीन नवीन संभाग बनाने का निर्णय लिया था जिसे वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा कुछ जिलों को निरस्त कर दिया गया है भाजपा सरकार के द्वारा अनूपगढ़ दूदू गंगापुर सिटी जयपुर ग्रामीण जोधपुर ग्रामीण केकड़ी नीमकाथाना सांचौर और शाहपुरा तथा तीन नवनिर्मित संभाग बांसवाड़ा पाली सीकर को निरस्त कर दिया गया है
rajasthan district name list
राजस्थान में वर्तमान समय में 41 जिले हैं जिनकी जिनके नाम निम्नलिखित है श्रीगंगानगर धौलपुर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ सीकर बूंदी 12 झालावाड़ कोटा बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर भीलवाड़ा नागौर टोंक उदयपुर करौली सवाई माधोपुर जैसलमेर पाली दोसा जयपुर सिरोही झुंझुनू राजसमंद बाड़मेर जालौर भरतपुर जोधपुर अलवर प्रतापगढ़ अजमेर
rajasthan me kitne jile hai
राजस्थान में वर्ष 2023 से पहले 33 जिले व 7 संभाग थे जब की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जिलों की संख्या को बढ़ाकर 50 कर दिया वह संभाग की संख्या को बढ़ाकर 10 कर दिया था लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने वापस जिलों की संख्या को घटकर 41 कर दिया है जबकि संभाग की संख्या को साथ कर दिया है
rajasthan ke jilon ke naam
राजस्थान में वर्तमान समय में 41 जिले हैं जो निम्नलिखित है श्रीगंगानगर धौलपुर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ सीकर बूंदी 12 झालावाड़ कोटा बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर भीलवाड़ा नागौर टोंक उदयपुर करौली सवाई माधोपुर जैसलमेर पाली दोसा जयपुर सिरोही झुंझुनू राजसमंद बाड़मेर जालौर भरतपुर जोधपुर अलवर प्रतापगढ़ अजमेर आदि
19 new district in rajasthan
राजस्थान में गहलोत सरकार के द्वारा 19 नए जिले बनाए गए थे जो निम्नलिखित थे अनूपगढ़ बालोतरा ब्यावर टीम डीडवाना दूदू फलोदी गंगापुर सिटी शाहपुरा सांचौर सलूंबर नीमकाथाना खैरथल कोटपूतली केकड़ी जोधपुर ग्रामीण जोधपुर शहर जयपुर ग्रामीण जयपुर शहर आदि

मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।