CET Exam Rules 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने CET 12th Level 2024 के दिशा निर्देश व ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरु होकर 24 अक्टूबर 2024 तक सभी जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है। CET 12th Level Exam 2024 का आयोजन कुल छह पारियों में किया जाएगा। एग्जाम देने जाने से पहले एक बार CET Exam Rules 2024 को अवश्य पढ़कर जाये। वरना आपकी एक छोटी सी गलती आपको एग्जाम से वंचित कर सकती है।
इस आर्टिकल में CET Exam Dress Code 2024 व CET Exam Rules and Regulations 2024 की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। आप एग्जाम से पहले एक बार जरुर इस आर्टिकल को पढ़े।
CET Exam Rules 2024 Highlight
Recruitment Organization | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur |
Exam Name | CET 12th Level 2024 |
Exam Date | 22, 23, 24 October 2024 |
Result Date | Coming Soon |
Answer Key Date | Coming Soon |
Telegram Channel | Education News Rajasthan |
CET Exam Dress Code 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने CET Exam Dress Code 2024 जारी कर दिया है, परीक्षा में जाने से पहले आप इस लेख को ध्यान से पढ़ लें, अन्यथा आपकी एक छोटी सी गलती आपको परीक्षा केंद्र से बाहर कर सकती है।
- पुरष परीक्षार्थियों को एग्जाम सेण्टर में आधी बाजु का शर्ट, टी-शर्ट, पैन्ट आदि में ही प्रवेस दिया जायेगा।
- एग्जाम सेण्टर पर जाते समय हवाई चप्पल या स्लीपर पहन कर ही जाये, जूतों में प्रवेश नही दिया जायेगा।
- एग्जाम देने जाते वक्त स्मार्ट वाच, अगुठी, मोबाइल फ़ोन, ब्लूटूथ आदि को साथ नहीं लेकर जाना है, अगर साथ लेकर जाते है तो आपको एग्जाम सेण्टर से बाहर ही रखना होगा।
- परीक्षार्थियों को एग्जाम सेण्टर के बाहर अपना सामान जमा कराने की वेस्ता खुद को ही करनी होगी।
CET Dress Code For Female
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा CET Dress Code For Female जारी कर दिया गया है महिलाओं के लिए ड्रेस कोड में पेंट शर्ट या टीसर्ट, सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, हवाई चप्पल, स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण कपडें या प्लास्टिक का रबड़ पहनकर आना है। तथा महिलाओं को गले, कान नाक में कोई आबुसान नही पहनकर आना है। अगर आप ऐसे नही करते है तो आपको एग्जाम से बाहर कर दिया जायेगा।
Also Read: CET 12th Level Admit Card
CET Exam Rules and Regulations 2024
CET Exam Rules and Regulations 2024 कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है परीक्षाथीयों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना हैं, ताकि परीक्षाथी की पहचान आसानी से की जा सके। तथा छात्रों को अपने साथ रंगीन या बिना रंगीन प्रवेश पत्र साथ ले जाना होगा, तभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
- परीक्षार्थियों को एग्जाम देने जाने वक़्त अपना फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा।
- परीक्षा के लिए आपको अपना प्रवेश पत्र रंगीन या गैर रंगीन अवश्य साथ ले जाना होगा।
- ओएमआर भरने के लिए अपने साथ एक नीला बॉल पेन लेकर जाए।
- प्रथम पारी के परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में सुबह 07 बजे से 08 बजे तक प्रवेस दिया जायेगा, इसलिए सभी समय से एग्जाम सेण्टर पहुचें।
- दूसरी पारी के परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक प्रवेस दिया जायेगा, इसलिए सभी समय से एग्जाम सेण्टर पहुचें।
- परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।
CET Exam Rules PDF
राजस्थान CET Exam Rules PDF आप कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। सरकारी नौकरी की सभी अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है।
CET 12th Level Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Telegram Channel | Education News Rajasthan |
FAQs’ For CET Exam Rules in Hindi
सीईटी परीक्षा में पास करने के लिए कितने अंक लाना आवश्यक हैं?
सीईटी परीक्षा में पास करने के लिए जनरल व ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 40% व अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 35% अंक लाना अनिवार्य है।
सीईटी परीक्षा पास करने के बाद क्या करें?
सीईटी परीक्षा पास करने के बाद आप राजस्थान पुलिस, एलडीसी भर्ती की तौयारी कर सकते है।
मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।