Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Rajasthan CET 12th Level Syllabus: जानें क्या-क्या टॉपिक पढनें होगें सीईटी परीक्षा पास करने के लिए

Rajasthan CET 12th Level Syllabus: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान सीईटी 12th लेवल के एग्जाम डेट को जारी कर दिया गया है। एग्जाम का आयोजन 22, 23, 24 अक्टूबर 2024 को राजस्थान के 25 जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। एग्जाम में लगभग 18 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। राजस्थान सीईटी एग्जाम के एडमिट कार्ड एग्जाम से 7 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

बात करें “Rajasthan CET 12th Level Syllabus” की तो सिलेबस को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। आपको इस आर्टिकल में राजस्थान सीईटी का संपूर्ण सिलेबस उपलब्ध करवाया है आप इस आर्टिकल को देखकर अपनी तैयारी को बढ़ा सकते हैं। तथा आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से राजस्थान CET 12th Level Syllabus की पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं।

 CET 12th Level Syllabus, Raj CET Syllabus, CET Ka Syllabus
Rajasthan CET 12th Level Syllabus

Rajasthan CET 12th Level Syllabus Overview

Raj CET Syllabus से संबंधित कुछ टॉपिक को हाईलाइट किया गया है जो निम्नलिखित हैं:-

Recruitment AgencyRajasthan Staff Selection Board Jaipur
Exam date22 23 24 October 2024
Admit Card Release DateExam SE 7 Days Before
Rajasthan CET official websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in
CategoryCET 12th Level Syllabus
Rajasthan CET 12th Level Syllabus Overview

Rajasthan CET 12th Level Exam Pattern

राजस्थान सीईटी का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है:-

  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाते हैं।
  • राजस्थान सीईटी परीक्षा में कुल 150 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न अधिकतम दो अंक का होगा।
  • राजस्थान सीईटी परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Rajasthan CET Syllabus

Raj CET Syllabus मैं राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की कला संस्कृति, राजस्थान का भूगोल, भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, राजस्थान एवं भारत की अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, व रीजनिंग से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं। यहाँ CET Ka Syllabus प्रत्येक टॉपिक वाइज के अनुसार दिया गया है।

सामान्य हिंदी:-

  • संधि और संधि विच्छेद
  • समास और समास विग्रह
  • उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द
  • अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया
  • अनेकार्थी शब्द, युग्म शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्ति
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • कार्यालय पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • अंग्रेजी में पारिभाषिक शब्दावली
  • शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि

General English:-

  • Tense
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Use of Articles and Determiners
  • Use of Prepositions
  • Translations of Simple sentence from Hindi to English
  • Synonyms, Antonyms
  • One Word Substitution
  • Comprehension of a given passage

राजस्थान का इतिहास एवं कला संस्कृति:-

  • राजस्थान के प्राचीन सभ्यताएं जैसे- कालीबंगा अहाड़ गणेश्वर बालाथल बैराट आदि
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश तथा प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
  • राजस्थान के प्रजामंडल के आंदोलन
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान में राजनीतिक जागरण
  • राजस्थान के प्रमुख मेले एवं त्योहार
  • रीति रिवाज वेशभूषा आभूषण
  • राजस्थान के लोक संगीत लोक नृत्य
  • राजस्थान के संत राजस्थान के कवि योद्धा
  • राजस्थान के लोक देवता एवं राजस्थान के लोक देवियां

राजस्थान एवं भारत का भूगोल:-

  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक प्रदेश, जलवायु, वनस्पति, मृदा, राजस्थान की नदियां, बांध, राजस्थान की झीले, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन, खनिज संपदा, वन संपदा, जल संसाधन, पशु संपदा, वन्य जीव अभ्यारण
  • भारत के प्रमुख भौतिक प्रदेश, पर्वत, पठार, मरुस्थल एवं मैदान
  • भारत की प्रमुख नदियां भारत के प्रमुख बांध
  • भारत के प्रमुख झीले, वन्य जीव एवं वन्य जीव अभ्यारण

जनरल साइंस:-

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया एवं उत्प्रेरक
  • प्रकाश का परावर्तन तथा परावर्तन के नियम, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष, निवारण के उपाय
  • धातु तथा अधातु तथा इनके प्रमुख यौगिक एवं सामान्य जीवन में प्रयुक्त होने वाले कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम एवं सूचना प्रौद्योगिकी
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक, हाइड्रोकार्बन, कार्बन के अपरूप, क्लोरोफ्लोरोकार्बन, सीएनजी, बहुलक साबुन एवं अपमार्जक
  • रक्त एवं रक्त समूह, रक्तदान, आरएच कारक, रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य, कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य मानव रोग कारण एवं निवारण के उपाय
  • अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मंडल के आनुवंशिकता के नियम, गुणसूत्र की संरचना, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन संश्लेषण का केंद्रीय सिद्धांत, मनुष्य में लिंग निर्धारण आदि
  • जंतुओं का आर्थिक महत्व तथा पादपो का आर्थिक महत्व
  • पर्यावरण अध्ययन, पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना, पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक घटक, पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता:-

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)
  • अनुपात- समानुपात, प्रतिशत, लाभ हानि, सरल ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज, बट्टा
  • गुणनखंड, बहुपद के गुणनखंड, समीकरण, दो चरो वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण एवं लघु गुणक
  • कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमिति अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएं, ऊंचाई दूरी की सामान्य जानकारी
  • एक बिंदु पर बनने वाली रेखाएँ और रेखाएँ, सरल रैखिक आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता का नियम, समरूप त्रिभुजों की समन्वय प्रणाली, दो बिंदुओं के बीच दूरियाँ ज्ञात करना, दो बिंदुओं के बीच दूरियों का आंतरिक और द्विभाजन ज्ञात करना।

Rajasthan CET Syllabus in Hindi PDF

Rajasthan CET Syllabus in Hindi PDFPDF Download
Official Websithttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

FAQs for CET 12th Level Syllabus

राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 का सिलेबस क्या है?

राजस्थान सीईटी 12th लेवल सिलेबस में राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की कला संस्कृति, राजस्थान का भूगोल, भारत का इतिहास एवं भारत का भूगोल तथा सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी तथा मानसिक योग्यता, बेसिक कंप्यूटर, जनरल मैथ आदि विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं

राजस्थान सीईटी 12th लेवल का पेपर कितने नंबर का होता है?

राजस्थानी सीईटी 12th लेवल का पेपर अधिकतम 300 अंकों का होता है

राजस्थान सीईटी में कितने सब्जेक्ट होते है?

राजस्थानी सेट 12th लेवल में इंडिया का सामान्य ज्ञान, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, जनरल साइंस, जनरल मैथ, जनरल कंप्यूटर, जनरल हिंदी, इंग्लिश आदि विषय है

सीईटी परीक्षा को पास करने के लिए कितने नंबर लाने आवश्यक है?

सीईटी एक्जाम पास करने के लिए जनरल ओबीसी कैटेगरी को न्यूनतम 40% अंक लाने अनिवार्य है जबकि एससी एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को न्यूनतम 35% अंक लाने अनिवार्य है

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment

x