Rajasthan REET New Vacancy 2024: राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही REET पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। REET New Vacancy 2024 अक्टूबर के आखिरी या नवंबर के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी हो सकती है। रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा किया जाएगा।
Rajasthan REET New Vacancy 2024 का आयोजन शिक्षा विभाग में लगभग 1 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। REET मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए आपको पहले REET पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए क्योंकि जल्द ही परीक्षा होने वाली है। इस लेख में REET New Vacancy 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है, जैसे फॉर्म कब जारी होंगे, आयु सीमा, योग्यता, परीक्षा तिथि आदि।
REET New Vacancy 2024 Overview
Recruitment Organisation | Rajasthan Staff Selection Commission, Jaipur |
Total Post’s | 30,000+ |
Job Location | All Rajasthan |
Form Fees | 750 |
Reet Official Website | https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ |
Telegram Channel | Education News Rajasthan |
Category | Job Vacancy |
REET New Vacancy 2024 Notification
रीट पात्रता परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। रीट पात्रता परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। राजस्थान शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के करीब 1 लाख पद रिक्त हैं, इन रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा रीट पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
Reet new vacancy 2024 apply online last date
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद शिक्षक भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि रीट पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होंगे। REET Official Website का लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है।
Date of issue of notification | October Last Week |
Application Form Starting date | November First Week |
Application Form Last Date | November Last Week |
REET Form Fees 2024
Reet new vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। REET लेवल फर्स्ट में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क ₹550 रखा गया है। REET लेवल सेकंड में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है। REET लेवल फर्स्ट और REET लेवल सेकंड दोनों में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
REET Exam Date 2024
REET Exam Date 2024 की कर्मचारी आयोग ने घोषणा कर दी है। रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन जनुअरी के फर्स्ट वीक में किया जाना संभव है। कर्मचारी चयन आयोग के अध्यस्क आलोक राज ने ने बताया है की रीट मैन्स एग्जाम का आयोजन जुलाई या अगस्त में किया जा सकता है। REET Exam Date 2024 की अभी ऑफिसियल अधिसूचना तो जारी नही हुयी है, लेकिन बताया जा रहा है अक्टूबर लास्ट वीक तक REET Exam Date 2024 जारी कर दी जाएगी।
REET Exam Pattern 2024
REET New Vacancy 2024 का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:-
- REET Exam में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाते हैं।
- REET Exam में सभी विषयों से 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
- REET परीक्षा ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाती है।
- पेपर करने के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
- रीट के नये नियमों के अनुसार, आपको पांचवां विकल्प E भी दिया जाएगा। यदि आप कोई प्रश्न हल नहीं करना चाहते हैं, तो आपको पांचवां विकल्प E चुनना होगा। यदि आप 10% से अधिक प्रश्न खाली छोड़ते हैं, तो आपको परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
REET Syllabus in Hindi
REET Level 1 Syllabus में बाल विकास, शिक्षाशास्त्र, भाषा प्रथम, भाषा द्वितीय, गणित व पर्यावरण अध्ययन जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। तथा REET Level 2 Syllabus में बाल विकास, शिक्षाशास्त्र, भाषा प्रथम, भाषा द्वितीय, गणित व विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विशेष विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
REET Exam Eligibility 2024
REET Level 1 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा 2 वर्षीय BSTC कोर्स भी पूरा करना होगा। REET Level 2 के लिए आवेदन करने हेतु आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय बी.एड कोर्स किया होना चाहिए तथा बी.एड न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, तभी आप REET Level 2 के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Also Read:- Reet Syllabus Level 1 PDF
REET Exam Age limit 2024
राजस्थान REET New Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है। REET Exam Age limit में छुट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में हमेशा छूट दी जाती है, निचली आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाती है। reet age limit इस प्रकार निर्धारित की गई है:-
Category | minimum Age limit | maximum age limit |
General | 18 Years | 40 Years |
OBC | 18 Years | 50 Years |
EWS | 18 Years | 40 Years |
SC | 18 Years | 50 Years |
ST | 18 Years | 50 Years |
What is the REET Exam
सभी स्टूडेंट्स का सवाल रहता है, What is the REET Exam? तो आपको बता दे राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर या कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा आयोजित कि जाने वाली एग्जाम है। REET एग्जाम का आयोजन हर साल किया जाता है। Reet ki validity kitni hoti hai तो आपको बता दे की रीट के नए नियमों के अनुसार REET Ki Validity को जीवन भर कर दिया गया है।
Full Form of REET
बात करे reet full form in hindi– राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। यह राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक सरकारी शिक्षक बनने के लिए आयोजित किया जाता है। REET में दो स्तर हैं। स्तर 1 में कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक शामिल हैं और स्तर 2 में कक्षा 5 से 8 तक के शिक्षक शामिल हैं।
FAQs for REET New Vacancy 2024
रीट पात्रता परीक्षा कब होगी 2024 ?
रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी के फर्स्ट वीक में होना संभव है, तथा रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग जयपुर के द्वारा किया जाएगा।
रीट 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
रीट न्यू वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होंगे, जिसकी अंतिम तिथि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक बताई जा रही है।
रीट की भर्ती कब आएगी 2024 ?
रीट न्यू वैकेंसी 2024 का नोटिफिकेशन अक्टूबर लास्ट वीक तक जारी की कर दिया जाएगा तथा रीट एग्जाम का आयोजन जनवरी फर्स्ट वीक में किया जाएगा।
मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।