Railway Group D Vacancy 2024: Notification Out, Apply Online

Railway Group D Vacancy 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जल्द हि रेलवे ग्रुप डी वेकेंसी 2024 का नोटिफिकेसन जारी किया जायेगा । RRB Group D Vacancy 2024 का नोटिफिकेसन अक्टूबर 2024 में जारी किये जाने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इसलिए रेलवे में Sarkari Naukari 2024 पाना चाहते है तो तौयारी को शुरु कर दे।

रेलवे ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2024 में लगभग 01 लाख पद आने की संभावना बताई जा रही है। जिसके ऑनलाइन आवेदन नवम्बर 2024 में शुरु होने की पूरी संभावना बताई जा रही है। Railway Group D Vacancy 2024 की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। RRB Group D में 18 से 33 साल तक के महिला व पुरष उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। Railway Recrument Board के द्वारा सभी जोनल से 2025 तक ग्रुप डी के रिक्त पदों की सूची मांगी गई है।

Railway Group D Recruitment 2024 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्द करवाई गई है। जैसे:- नोटिफिकेसन कब जारी होगा, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फीस, ऐज लिमिट, रेलवे ग्रुप डी सैलरी, एग्जाम पैटर्न, रेलवे ग्रुप डी सिलेबस, एग्जाम डेट, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ऑफिसियल वेबसाइट आदि जानकारी उपलब्द करवाई गई है। ग्रुप डी की तौयारी शुरु करने से पहले एक बार इस आर्टिकल को जरुर पढ़े।

Railway Group D Vacancy 2024, RRB  Group D Vacancy 2024, RRB Group D Notification
Railway Group D Vacancy 2024

Railway Group D Vacancy 2024 Highlight

Railway Group D Vacancy 2024 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को हाईलाइट किया गया है जो निमंलिखित है:-

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board
Name Of PostRRB Group D
RRB Group D Notification issued dateOctober 2024
RRB Group D Apply Online DateNovember 2024
Apply ModeOnline
RRB Group D Monthly salary22,000 to 45,000
Job LocationAll india
Number of Vacancies01 lakh
Railway Official Websitehttps://www.rrbapply.gov.in/
CategorySarkari Naukri Railway 2024
Railway Group D Vacancy 2024 Highlight

RRB Group D Vacancy Notification 2024

Railway Group D Vacancy 2024 का नोटिफिकेसन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा अक्टूबर माह में जारी कर दिया जायेगा। नोटिफिकेसन रेलवे के ऑफिसियल पोटर्ल पर जारी किया जायेगा। रेलवे रिक्रूटमेंट पोर्टल का लिंक निचे दिया गया है। Railway Group D Recrument 2024 में 10 वी पास महिला व पुरष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने करने से पहले आपको एक बार Railway Group D Notification 2024 को जरुर पढना चाहिये।

Railway Group D Apply Online

RRB Group D Vacancy 2024 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अक्टूबर 2024 में शुरु होने जा रहे है। सभी योग्य उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट पोटर्ल पर जाकर लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा किये जायेगे। आवेदन फॉर्म को ऑफलाइन या डाक से भेजने की जरूरत नही है। RRB Group D Last Date नवम्बर 2024 है जो आप ऑफिसियल अधिसूचना में देख सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निचे दी गई है।

RRB Group D EventsDates
RRB Group D Notification  issued dateOctober 2024
RRB Group D for Online Application StartsOctober 2024
RRB Group D Last DateNovember 2024
RRB Group D Events Dates

RRB Group D Application Fees

RRB Group D Vacancy 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करना है। आपकी एग्जाम में उपस्तिथि होने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरक्षित कैटेगरी को 250 रुपये व अनारक्षित कैटेगरी को 400 रुपये वापिस बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है।

Caterory Application Fees
General, OBC, EWS500 rs
SC, ST, PWbD,250 rs
Female, Transgender, Ex-Serviceman250 rs
RRB Group D Application Fees

RRB Group D Age Limit 2024

Railway Group D Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है। RRB Group D Age Limit 2024 की गणना 01 जनुअरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आयु सीमा में छुट केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाती है। आयु सीमा में छुट कैटेगरी ऊपरी आयु सीमा में दी जाती है। तथा निचली आयु सीमा में कोई छुट नही दी जाती है।

RRB Group D Age Relaxation

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में अलग-अलग छूट प्रदान करता है।

CategoryAge Relaxation
OBC Age Relaxation03 Years
SC Age Relaxation05 years
ST Age Relaxation05 Years
RRB Group D Age Relaxation

Railway Group D Salary / Group D Salary in Railway

Railway Group D Vacancy 2024 में अंतिम रूप से सेलेक्ट स्टूडेंट्स को 25,000 से 27,000 रुपये माषिक सैलरी मिलती है। रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारीयों को सातवे वेतन के अनुसार बेसिक पे 18,000 रुपये है। तथा आरआरबी ग्रुप डी के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए), हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) और यात्रा भत्ते सहित विभिन्न भत्ते मिलते हैं।

Railway Group D Exam Pattern

  • रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में कुल 100 अंक के 100 क्वेश्चन पुछे जाते है।
  • रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में पेपर को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है।
  • रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में में नेगेटिव मार्किंग 0.33 है आपके प्रतेक गलत उत्तर पर 0.33 अंक की कटोती की जाएगी।
  • रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में में जनरल साइंस. मैथ्स, रीजनिंग, जनरल नोलेज आदि विषय से क्वेश्चन पुछे जाते है।
SubjectQuestion of numbersNumbers of marks
Science2525
Maths2525
Reasoning ability3030
General knowledge2020
Total100100
RRB Group D Exam Pattern

Railway Group D Syllabus

RRB Group D Syllabus में जनरल साइंस. मैथ्स, रीजनिंग, जनरल नोलेज आदि विषय से क्वेश्चन पुछे जाते है। यहाँ पर Railway Group D Syllabus को टॉपिक वाइज दिया गया है।

( Group D Syllabus for General Awareness ):-

  • Current Events Nation & International, Sports
  • Monuments and Places of india
  • Indian Art and Culture and Literrature
  • General Science
  • history of Indian and Freedom Struggle
  • Physical, Social, and Economic Geography of India and Word
  • Indian Polity
  • Space Technology and Satellites
  • Eniveromental and Ecological
  • Computer and Its Applications
  • Indian Economics
  • Flora and Fauna of indian
  • Transport System in India

(Group D Syllabus for Mathematics):-

  • Number System
  • LCM & HCF
  • Simplification, Decimal and Fraction
  • Ratio and Proportion, Percentage
  • Mensuration, Simple and Compound Interest
  • Time and work, Time and Distance
  • Profit and loss, Algebra
  • Geometry, Trigonometric Ratio
  • Heigh and Distance, Average
  • Square Root, probability

(Group D Syllabus for General Intelligence and Reasoning):-

  • Analogy Test, Coading and Decoding
  • Completion of Number & Alphabetical Series
  • Similarities, Differences, Relationships
  • Analytical Reasoning, Syllogism, Jumbling
  • Venn Diagram, Puzzle Test
  • Data Sufficiency, Statement and Conclusions
  • Direction and Distance
  • Age-Related Problems
  • Finding Missing Number
  • Order and Ranking Test

RRB Group D Admit Card Download

Railway Group D Vacancy 2024 के एडमिट कार्ड एग्जाम से सात दिन पहले जारी किये जायेगे। आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख सकते है। एडमिट कार्ड आप अपने एप्लीकेशन नंबर व जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया गया है।

Also Read- Railway NTPB Vacancy 2024

Also Read- RRB NTPC Syllabus

Railway Group D Selection Process 2024

RRB Group D Vacancy 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स का फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट में सफल स्टूडेंट्स का मेडीकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन के माध्यम से अंतिम सिलेक्शन होगा। आप आरआरबी ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2024 की तौयारी शुरु कर दे क्योंकि जल्द हि एग्जाम डेट जारी कर दी जाएगी।

Railway Group D Educational Qualification

आरआरबी ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2024 में आवेदन करने के किसी भी मान्यता प्राप्त सिक्सन संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना आवश्क है। Railway Group D Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए किसी डिग्री या डिप्लोमा की आवश्कता नही है। तथा उम्मीदवार को भारत की संस्कृति व हिंदी का ज्ञान होना आवश्क है।

Official Website Railway Recruitment Board(RRB)

आरआरबी ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट- www.rrbapply.gov.in है। इस वेबसाइट पर आप RRB Group D Vacancy 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, रिजल्ट, एग्जाम डेट, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, एप्लीकेशन फीस और ऐज लिमिट से जुड़ी जानकारी दी जाती है। आप Railway Official Website- www.rrbapply.gov.in पर विजित करते रहे। 

Railway Group D Vacancy 2024
Railway Group D Vacancy 2024

आरआरबी ग्रुप डी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Railway Group D Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको जिस जोन से फॉर्म लगाना है। उस जोन के सामने अप्लाई नाउ पर क्लिक करे। आपको एप्लीकेशन फॉर्म में इमेज अधिकतम 06 महीने से अधिक पुराणी नही हो। तथा फोटो मोबाइल से नही ली होने चहिये। अगर आप मोबाइल से लेकर इमेज लगते हो तो आपका फॉर्म रध कर दिया जायेगा।

FAQs For Railway Group D Vacancy 2024

RRB Group D exam Pattern?

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में में जनरल साइंस. मैथ्स, रीजनिंग, जनरल नोलेज आदि विषय से क्वेश्चन पुछे जाते है। पेपर में कुल 100 अंक के 100 क्वेश्चन पुछे जाते है। तथा पेपर को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में में नेगेटिव मार्किंग 0.33 है आपके प्रतेक गलत उत्तर पर 0.33 अंक की कटोती की जाएगी।

RRB Group D Exam Date?

रेलवे ग्रुप डी वेकेंसी 2024 के एग्जाम का आयोजन अप्रैल 2025 में किया जायेगा। एग्जाम का आयोजन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा किया जाता है।

RBB group d salary?

Railway Group D Vacancy 2024 में अंतिम रूप से सेलेक्ट स्टूडेंट्स को 25,000 से 27,000 रुपये माषिक सैलरी मिलती है। रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारीयों को सातवे वेतन के अनुसार बेसिक पे 18,000 रुपये है।

RRB Group D 2024 application form Date?

RRB Group D Vacancy 2024 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अक्टूबर 2024 में शुरु होने जा रहे है। सभी योग्य उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट पोटर्ल पर जाकर लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है।

RRB Group D Eligibility?

आरआरबी ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2024 में आवेदन करने के किसी भी मान्यता प्राप्त सिक्सन संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना आवश्क है। तथा आयु सीमा 18 से 33 वर्ष होनी चहिये।


Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment

x