Pashu Paricharak Exam Date 2024: राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती की एग्जाम डेट को राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है। Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 का नोटिफिकेसन कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 12th जनुअरी 2024 को जारी किया गया था। राजस्थान पशु परिचारक के ऑनलाइन आवेदन 19 जनुअरी 2024 से शुरु होकर 17 फेब्रुअरी 2024 तक भरे गये थे। आवेदन प्रक्रिया में लगभग 17 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए थे।
Rajasthan Pashu Paricharak Exam 2024 का आयोजन 01, 02, 03, 04 December 2024 को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है। आवेदन अधिक होने के कारण पशु परिचारक एग्जाम का आयोजन कुल 8 पारियों में किया जायेगा। पशु परिचारक भर्ती के एडमिट कार्ड एग्जाम से 07 दिन पहले राजस्थान अधिनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेगे।
इस आर्टिकल में Pashu Paricharak Exam Date 2024 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्द करवाई गई है। जेसे:- Pashu Paricharak Admit Card 2024, Pashu Paricharak Exam Date 2024, Animal Attendant Kya Hota Hai आदि जानकारी उपलब्द करवाई गई है। तथा पशु परिचारक एग्जाम की तौयारी को और अच्छी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर को हल करने चहिये।
Table of Contents
Pashu Paricharak Exam Date 2024 Highlight
Recruitment Organization | Rajasthan Staff Selection Board Jaipur |
Rajasthan Animal Attendant Notification Released Date | 12th January 2024 |
Rajasthan Animal Attendant Form Start Date | 19th January 2024 |
Rajasthan Animal Attendant Form Last Date | 17th February 2024 |
Rajasthan Animal Attendant Admit Card | November Last Week |
Rajasthan Animal Attendant Exam Date 2024 | 01, 02, 03, 04 Decmbere 2024 |
Total Post | 5934 Post |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
Telegram Channel | Education Samachaar |
Caterory | Sarkari Admit Card |
Pashu Paricharak Admit Card 2024
राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड नवम्बर लास्ट वीक तक जारी कर दिए जायेगे। पशु परिचारक भर्ती का आयोजन 01 दिसम्बर से होने जा रहा है, इसलिए एग्जाम से सात दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेगे। आप निचे दिए गये लिंक से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर व जन्म तिथि होने आवश्यक है।
Pashu Paricharak Exam Date 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा Pashu Paricharak Exam Date 2024 को जारी कर दिया गया है। राजस्थान Pashu Paricharak Exam 2024 का आयोजन 01, 02, 03, 04 दिसम्बर 2024 राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। Pashu Paricharak Exam 2024 का आयोजन कुल 08 पारियों में किया जायेगा। Pashu Paricharak Bharti 2024 में लगभग 17 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया था।
Also Read – Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus
Pashu Paricharak Result 2024
Pashu Paricharak Recruiment 2024 का रिजल्ट जनुअरी या फेब्रुअरी 2025 में जारी किया जा सकता है। आप पशु परिचारक का रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। पशु परिचारक भर्ती का आयोजन पशु पालन विभाग में रिक्त 5,934 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।
Pashu Paricharak Bharti Official Website- https://rssb.rajasthan.gov.in/
Animal Attendant Salary
एनिमल अटेंडेंट में अंतिम रूप से सेलेक्ट स्टूडेंट्स को Pay Level: 1 व Pay Scale: ₹15,600 – ₹59,400 तक मासिक वेतन दिया जाता है। तथा शुरुआत में दो साल 14,500 रुपये मासिक वेतन के रूप में दिए जाते है। तथा साथ में रजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले भते भी दिए जाते है। Pay Level: 1 Pay Scale: ₹15,600 – ₹59,400
Animal Attendant Kya Hota Hai
Animal Attendant Kya Hota Hai की बात करे तो एनिमल अटेंडेंट को हिंदी में पशु परिचर या पशुपालन सहायक भी कहा जाता है। पशु परिचर का मुख्य काम जानवरों की देखभाल और सुरक्षा करना होता है। पशु परिचर पशुओं के दैनिक जीवन से जुड़ें सीधे काम करते है। जेसे पशुओं की देखभाल, व्यायाम, और जनगणना से जुड़ें सीधे काम करते है। पशु परिचर को शुरुआती दो साल में 14,000 तथा दो साल के बाद 23,000 से 25,000 तक मासीक वेतन मिलता है।
FAQ For Pashu Paricharak Exam Date 2024
पशु परिचर भर्ती का एडमिट कार्ड कब जारी होगा 2024?
राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड नवम्बर लास्ट वीक तक जारी कर दिए जायेगे। पशु परिचारक भर्ती का आयोजन 01 दिसम्बर से होने जा रहा है, इसलिए एग्जाम से सात दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेगे।
Rajasthan Pashu Paricharak Admit Card Download Link ?
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर व जन्म तिथि होने आवश्यक है।
मैं edusamachaar.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने प्रमुख न्यूज़ वेबसाइटों पर काम करते हुए शिक्षा, सरकारी भर्तियां, योजनाएं, प्राइवेट नौकरियां, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, और स्कॉलरशिप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर काम किया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य पाठकों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने करियर और शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।