Assistant Engineer Vacancy 2024: राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 पदों पर नोटिफिकेशन, ऐसे करे अप्लाई

Assistant Engineer Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने Assistant Engineer recruitment 2024 का नोटीफीकेशन 05 अगस्त 2024 को जारी कर दिया हैं, जिसके ऑनलाइन आवेदन जल्द हि शुरु होने वाले हैं । Assistant Engineer की एग्जाम डेट की अभी अधिकारिक घोषणा तो नही हुई है लेकिन एग्जाम का आयोजन संभवत 2025 में करवाया जायेगा ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1014 पदों नोटीफीकेशन जारी कर दिया हैं। जिसके आवेदन ऑनलाइन 14 अगस्त 2024 से शुरु होने जा रहे हैं, जो भी स्टूडेंट्स इस असिस्टेंट इंजीनियर की नोकरी पाना चाहते है वे उम्मीदवार 14 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म जमा करा सकते है, जिसकी लास्ट डेट 12 सितम्बर 2024 हैं ।

Assistant Engineer Vacancy 2024
Assistant Engineer Vacancy 2024

Assistant Engineer Vacancy 2024 Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 पदों पर अधिकारिक नोटीफीकेशन 5 अगस्जात 2024 को जारी कर दिया है Assistant Engineer Vacancy के इछुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितम्बर 2024 तक कर सकते है तथा इसमे चयन लिखित परीक्षा व इन्टरव्यू के आधार पर होगा।

Assistant Engineer Vacancy 2024 Post Details

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए कुल 1014 पदों की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती कार्मिक विभाग की विभिन्न श्रेणियों में रिक्त रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। Assistant Engineer Vacancy 2024 के लिए संबंधित विभाग में शाखा अनुसार निर्धारित पद संख्या इस प्रकार है।

विभागNumber Of Post
PHED (सिविल)365
PHED(मेक / इलेक्ट)101
PWD (सिविल)125
PWD(इलेक्ट्रीकल)20
WRD (सिविल)156
WRD(मैकेनिकल)07
पचायती राज विभाग (सिविल/कृषि )240
Assistant Engineer Vacancy Post Details

Assistant Engineer Vacancy 2024 Application Fees

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर vacancy के आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 600 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी), अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए 400 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है। इस शुल्क चालान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।

CetegoryApplication Fees
General600
OBC400
SC400
ST400

Assistant Engineer Vacancy Age Limit

Assistant Engineer Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए आपकी minium ऐज 21 वर्ष होनी चहिये, तथा अधिकतम ऐज 40 वर्ष रखी गई हैं। तथा आरक्षण के नियमो के अनुसार जो छुट मिलती है वह दी जाएगी,आप आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटीफीकेसन जरुर पढ़े जिसका लिंक आपको निचे दे दिया जायेगा । Assistant Engineer Vacancy में ऐज की गणना 1 जनुअरी 2025 को आधार मान कर की जाएगीं।

Official Website- https://rpsc.rajasthan.gov.in/

Assistant Engineer Vacancy Highlight

असिस्टेंट इंजीनियर vacancy 2024 का नोटीफीकेसन 5 अगस्त 2024 को जारी कर दिया था अस्सिटेंट इंजीनियर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Name Of PostAssistant Engineer
No. Of Vacancies1014
Apply ModeOnline
Form Start Date14 August 2024
Last Date12 Sep. 2024
Salary38000 se 67000 तक
Job LocationRajasthan

Assistant Engineer Vacancy 2024 Education Qualification

असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सबधित विभाग में बी.ई. की डिग्री होनी चहिये। तथा उम्मीदवार को हिन्दी व देव्नागरिक लिपि का नोलेज होना चहिये तभी आप असिस्टेंट इंजीनियर vacancy में अप्लाई सकते हैं ।

Assistant Engineer Vacancy 2024 Selection Process

असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो का सिलेक्शन तीन चरणों से होगा, सबसे पहले प्री एग्जाम क्लियर करना होगा प्री एग्जाम में पास स्टूडेंट्स को मेंस एग्जाम देना होगा तथा मेंस एग्जाम में पास स्टूडेंट्स का लास्ट में इन्टरव्यू सेशन होगा । असिस्टेंट इंजीनियर भर्तीकी लास्ट प्रोसेस मेरिट लिस्ट के आधार पर फ़ाइनल सिलेक्शन होगा।

How To Apply Online Assistant Engineer Bharti

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान recrumint portal पर जाना हैं।
  2. फिर आपको होम पेज पर Assistant Engineer Vacancy 2024 पर क्लिक करना हैं।
  3. इसके बाद sso id व password डालकर लॉग इन करना हैं।
  4. next Step में आपको Assistant Engineer पर क्लिक करने के बाद पर्सनल डिटेल्स वाला पेज ओपन होगा कम्प्लीट करना हैं।
  5. फिर आपको दस्तावेज और पासपोर्ट आकार की फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने हैं।
  6. next स्टेप में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  7. लास्ट में दी गई जानकारी को चेक करके submit पर क्लिक करे।

Assistant Engineer Vacancy 2024 FAQs

Assistant Engineer के फॉर्म की लास्ट डेट ?

ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितम्बर 2024 तक कर सकते है

Assistant Engineer की सैलरी ?

Assistant Engineer को 38000 se 67000 तक मासिक सेलेरी मिलती हैं

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment

x